MP Santokh Chowdhary Passed Away:Bharat Jodo Yatra|संतोख चौधरी का कल 11 बजे होगा अंतिम संस्कार

2023-01-14 1,504

#SantokhChowdhary #PunjabBharatJodoYatra #RahulGandhi
पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें फौरन फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है।